
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किमी दूर स्थित बेड़ा गांव के नौले के पास 24नवंबर 2022की सुबह ग्रामीणों ने एक शव पड़ा हुआ देखा। पास पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी पहचान 42 वर्षीय चनर राम के रूप में की। ग्रामीणों ने सूचना राजस्व पुलिस को दी। मामले को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य, तहसीलदार पंकज चंदोला राजस्व उपनिरीक्षकों की टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच के बाद तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि मृतक पर चोट के निशान मिले है, चोट किस तरह लगी इसकी जांच की जा के शव
रही है। मृतक चनर राम के भाई रमेश राम ने हत्या का आरोप लगाते हुए राजस्व पुलिस को तहरीर दी है। राजस्व पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। बेड़ा क्षेत्र के तीन लोगों से राजस्व पुलिस ने पूछताछ की है। तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। इस घटना से बेड़ा गांव के लोग सकते में हैं। लोगों ने जल्द मामले का पर्दाफाश किए जाने की मांग की है। बताया गया है कि मृतक गांव में ही मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा है उधर चनर राम के भाई रमेश राम ने निष्पक्ष जाँच व हत्यारोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और ज्ञापन में कहा है कि
दिनांक 23.11.2022 को रात में मेरा भाई चनर राम पुत्र श्री देव राम की हत्या हो गई है, उक्त मामले की सूचना प्राप्त होने पर तहसीलदार दिनांक 24.11.2022 को हमारे बेड़ा गांव में पहुंचे और तहकीकात करने लगे, मेरे द्वारा बताया गया कि मेरे भाई को खीम सिंह पुत्र उत्तम सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट खितोली, तहसील व जिला पिथौरागढ़ तथा एक अन्य व्यक्ति कृष्ण सिंह उर्फ भान पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम व पोस्ट खितोली उपरोक्त के निवासी हैं, हमें पूरा शक है कि इन दोनों व्यक्तियों ने मेरे भाई की हत्या की है, क्योंकि पूर्व में मेरे भाई का इन लोगों से झगड़ा हुआ था तथा इन लोगों द्वारा पूर्व में धमकी दी गयी थी कि हम उक्त व्यक्ति की हत्या कर देंगे, आज इन लोगों ने यह कार्य पूरा कर दिया है, हमारे द्वारा तहसीलदार तथा पटवारी महोदय को बताया गया वह लोग भी इन लोगों से मिल चुके हैं तथा इनके प्रभाव में आकर हमारे कहने के बावजूद भी स्वयं पटवारी ने अपने हाथ से एफ0आई0आर0 लिखी, वह भी अज्ञात लोगों के खिलाफ तथा मैं गांव में रहता हूँ मेरी बात नहीं मानी तथा मेरा जो दूसरा भाई पिथौरागढ़ में रहता है उसको बुलाकर कमरे में बंद कर उससे एफ0आई0आर0 में हस्ताक्षर करवाये गये और मुझे पूरा शक है कि मेरे भाई की हत्या इन दोनों व्यक्तियों ने ही की है, क्योंकि पूर्व में उन लोगों ने धमकी भी दी थी व घटना की रात को गांव में एक सार्वजनिक खेलों के दौरान इन लोगों द्वारा यह कहा गया कि एक को तो जान से मार दिया है अब एक और बचा है उसका भी जान से मारना है। हम अनुसूचित जाति समाज के लोग हैं व मारने वाले स्वर्ण व सामान्य जाति की लोग हैं। हम लोग गरीब है तथा यह हमारी गरीबी का फायदा उठा रहे हैं तथा प्रशासन भी इनके साथ मिला हुआ है उन्होंने मांग की है कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुये कठोर कार्यवाही की जाय तथा तहसीलदार व पटवारी के खिलाफ भी उचित कार्यवाही की जाय एवं प्रार्थी को न्याय दिलाया जाए।