अल्मोड़ा। आज दिनांक 27-11-2022 को पंडित गोविन्द बल्लभ पंत राजकीय संग्रहालय अल्मोडा में उत्तराखंण्ड एस सी एस टी इम्पलाईज फेडरेशन की जनपदीय कार्यकारिणी का पुर्नगठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जी. एल टम्टा द्वारा किया गया उस पुनर्गठन मीटिंग में सर्वसम्मति से जनपद अध्यक्ष- – प्रेम चन्द्र उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार, महासचिव पद पर सुरेन्द्र सिंह, संयुक्त सचिव पद पर किशन किशोर, कोषाध्य पद पर दलवीर सिंह संरक्षक पद पर दीप चन्द्र ग्वासिकोटी गोपाल राम को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया है। बैठक का संचालन मण्डलीय महासचिव एम. एस. माथुर के द्वारा किया गया बैठक में प्रान्तीय उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर संगठन सचिव के आर गौतम , वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश मुरारी मण्डल उपाध्यक्षा तुलसी आर्या तथा श्री लल्लू लाल बौद्ध सुरेश लाल राजेन्द्र प्रसाद व दर्जनों कर्मचारी उपस्थित रहे।