धारचूला( पिथौरागढ़) कांग्रेस पार्टी की जिलाध्यक्षा नंदा बिष्ट ने कहा भारत नेपाल के बीच में जो काली नदी है उस में सुरक्षा दिवार बन्नी है जो नेपाल सरकार द्वारा अपना सुरक्षा दिवार का कार्य पुरा कर लिया गया है भारत सरकार द्वारा घटखोला एवं अन्य जगह पर सुरक्षा दिवार लगाने की अनुमति मिल चुकी है कार्य भी चल रहा है पर नेपाल में जो आपदा आई उस से नेपाल की तरफ ज्यादा मलवा डंप होने से काली नदी का बहाव ज्यादा भारत की तरफ है जिससे फाउन्डेशन खोदने में मुश्किल हो रही है भारत एवं नेपाल देश के बीच वार्तालाप भी हुई थी मिलजुल कार्य करने पर सहमती बनी नेपाल सरकार ने अपना कार्य तो पूर्ण कर लिया है अब भारत को अपना कार्य करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है घटखोला मेन पोंईट है बरसात से पहले भारत जल्द से जल्द कार्य खत्म करना चाह रहा है पर नेपाल की और से सहयोग नहीं किया जा रहा है हमारी मांग है जल्द से जल्द नेपाल सरकार मलवा उठाएं उधर ग्राम सभा गुंजी की सरपंच लक्ष्मी ने भी नेपाल सरकार से मांग कि जल्द से जल्द नेपाल सरकार मलवा हटा दें ताकि भारत को कार्य प्रारंभ करने में दिक्कत नहीं आए नेपाल के साथ हमारा रोटी बेटी का रिश्ता है नेपाल के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं हमें उम्मीद है नेपाल सरकार शीघ्र ठोस कदम उठाएगी।
संवाददाता जितेन्द्र बौद्ध