देहरादून। प्रदेश सरकार ने नंदा गौरा योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी है। अब उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बेटियां 30 दिसंबर तक योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन कर सकेंगी। इस संबंध में सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग हरि चंद्र सेमवाल की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। बताया गया कि चालू वित्तीय वर्ष में आवेदन करने की अंतिम तिथि पहले 30 नवंबर थी, लेकिन बहुत सी बालिकाएं विभिन्न कारणों से अभी तक आवेदन नहीं कर पाई हैं। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और विभागीय मंत्री रेखा आर्य के निर्देश पर आवेदन की तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इस योजना के तहत इंटर पास करने वाली बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए 51 हजार रुपये दिए जाते हैं।