अल्मोड़ा, 16 दिसंबर 2022 को परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, अल्मोड़ा के अन्तर्गत विकासखण्ड स्याल्दे एवं सल्ट में गठित स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के आजीविका का स्तर बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड स्याल्दे अन्तर्गत ग्राम पंचायत बुरांशपानी में गठित 06 स्वयं सहायता समूहों का एक ग्राम संगठन बुरांश महिला ग्राम संगठन बनाया गया जिसमें कुल 58 सदस्य है समूह से जुड़ने के पश्चात् विभाग द्वारा परियोजना अन्तर्गत समूहों को रिवाल्विंग फण्ड, सामुदायिक निवेश निधि एवं समूहों का सीसीएल का लाभ लेकर लाखोरी मिर्च उत्पादन कर आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर है। पिछले वर्ष बुरांश महिला ग्राम संगठन अन्तर्गत 07 कुन्तल सूखी साबुत मिर्च रामनगर मण्डी में भेजर सात लाख रूपये का सदस्यों द्वारा व्यवसाय किया गया। उन्होंने बताया कि बुरांश महिला ग्राम संगठन के सभी सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं कृषि विभाग का धन्यवाद प्रकट किया है।
जिला सूचना अधिकारी, अल्मोड़ा।