जबलपुर विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित 21 दिवसीय इंटरशिप का लाभ उठा रहे एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय जबलपुर तृतीय सेमेस्टर के विधार्थी, हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए विधि विधार्थी जयराज चौधरी ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित 21 दिवसीय इंटरशिप में एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय जबलपुर के विधार्थी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे । विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के माननीय न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल के आदेशानुसार में जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जिलानी के निर्देशानुसार विधि विधार्थियों को एक अच्छा अधिवक्ता, न्यायाधीश, लोक अभियोजक व विधि अधिकारी बनने के गुर सिखाए गए।इंटर्नशिप का उद्देश्य विधि छात्रों को व्यवहारिक रूप से थाना, अदालत, जेल, किशोर न्याय बोर्ड, परिवार न्यायालय, बाल कल्याण समिति व मध्यस्थता आदि के संबंध में परिचित कराना है। इसी मंशा से इन स्थानों की विजिट कराई जा रही है। इसी दौरान थाना प्रभारी ओमती प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित 21 दिवसीय इंटरशिप के अंतर्गत एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय जबलपुर तृतीय सेमेस्टर के विधार्थियों ने आज थाना ओमती की विजिट की जहां पर विधार्थियों को थाने में होने वाले समस्त कार्यों से अवगत कराते हुए विधार्थियों को थाने के मालखाना, शस्त्र ग्रह, रिकार्ड रुम,महिला ऊर्जा डेस्क को दिखाकर इनके कार्यों से अवगत कराया गया साथ ही वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस विभाग द्वारा संचालित ऑनलाइन सेवाओं से विधार्थियों को जानकारी प्रदान की गई जिस पर विधार्थियों के द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रकार के प्रश्नों का समाधान किया गया। विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित 21 दिवसीय इंटरशिप में एन.ई.एस.विधि महाविद्यालय जबलपुर तृतीय सेमेस्टर के विधार्थियों के इस प्रकार है – जयराज चौधरी,अक्षय कोरी, लखन कोरी,योगेश कुमार पाठक ,योगिता पटेल, अरविंद प्रजापति , निकिता माप्ररकर , सौम्या खरे, सुमित शुक्ला, क्रष्णा मरावी, आंचल सिंह ठाकुर , जसपाल सिंह, संजय परस्ते, संतोष ठाकुर ,दीपाली रॉय।