
चमोली राजकीय इंटर कॉलेज पोखटा में गणतंत्र दिवस पर सैनिक सम्मान समारोह , का आयोजन किया गया, जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितो, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों, को सम्मानित किया गया जिसमें शाल ओढ़कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए,इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेना मैडल सूबेदार बलदेव सिंह नेगी, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा भास्कर चन्द्र बेबनी, व कार्यक्रम अध्यक्ष सूबेदार मेजर शिशुपाल सिंह रावत, विद्यालय के प्रधानाचार्य जगदीश शाह ने वीर सैनिकों का सम्मान करते हुए कहा कि जो आज़ादी की सांस आज हम ले रहे हैं वह हमारे सैनिकों के त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई है, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूबेदार बलदेव सिंह नेगी ने छात्र छात्राओं को अपनें अनुभव बताए, कार्यकम के विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी डा बेबनी ने कहा है कि सैनिक हमारे आन बान शान है उन्होंने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है शिक्षा मनुष्य की तीसरी आंख हैं साथ ही उन्होंने बोर्ड परीक्षार्थियों का भी मार्ग दर्शन किया है तथा पिछले साल के बोर्ड टॉपर छात्र छात्राओं को, और जिले में खेल , विज्ञान, व अन्य प्रतियोगिताओ, में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पोखटा, रमेश सिंह नेगी,क्षेत्र पंचायत मंजू देवी, पूर्व प्रधान बलराम सिंह नेगी, उप प्रधान महावीर सिंह, एसएमसी अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पीटीए अध्यक्ष विजय सिंह, प्रवक्ता शंकर डबराल, प्रवक्ता अर्जुन कुमार, मुकेश बिष्ट, एम एल कोठियाल, सत्य प्रकाश किमोठी, पुष्पा गुसाईं, जसपाल सिंह, कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र सिंह नेगी व संदीप सिंह ने किया।