
हल्द्वानी 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अम्बेडकर विद्यालय दमुवाॅंढूंगा हल्द्वानी में बामसेफ सहित, विभिन्न समाजिक संगठनों व कर्मचारी संगठनों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान की शपथ ली और उसके बाद(BS4)भारतीय संविधान सुरक्षा संवर्धन विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जिसमें बामसेफ सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों कर्मचारी संगठनों से जुड़े लोगों ने ने अपने विचार रखते गणतंत्र दिवस की बधाई दी और हुए BS4 अभियान के विषय में विचार रखे उन्होंने बताया कि बामसेफ भारत में संविधान के सुरक्षा संवर्धन के लिए घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहा है और लोगों को संविधान के विषय में बता रहा है ,! और कहा कि अगर देश का संविधान सुरक्षित है तो हम सुरक्षित रहेंगे और हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रहेगी और वर्तमान में जिस प्रकार केन्द्र और राज्य सरकार संविधान में दिये गये गरीब ,वंचित, महिलाओं व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, व पिछड़े वर्ग के अधिकारों को खत्म कर रही है ये संविधान के मूल भावना के साथ खिलवाड़ है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों की जगह प्राइवेट सैक्टर को बढ़ावा देकर बेरोजगारों के साथ विश्वास घात किया है उन्होंने कहा भारतीय संविधान सुरक्षित है तो भारत का प्रत्येक नागरिक सुरक्षित रहेगा उन्होंने सभी से कहा कि हर एक घर में संविधान होना चाहिए,! और उन्होंने सभी से संविधान के सुरक्षा के लिए अपील की और वक्ताओं ने कहा कि भारतीय संविधान में दिये गये मूल अधिकार ही हमारे जीवन का आधार है जीस दिन ये खत्म हो जाएंगे उस दिन हम अपने अधिकारियों से वंचित रह जाएंगे उन्होंने सभी से अपील की संविधान की सुरक्षा के लिए घर घर जाकर जागरूकता अभियान को बढ़ाना होगा! उन्होंने कहा संविधान नहीं होता तो हम आज इस तरह बैठे नहीं होते संविधान में लिखे गए हमारे अधिकारों की वजह से हमें नौकरी मिली और हम इस मुकाम पर पहुँचे इस लिए सभी को संविधान की सुरक्षा के लिए कार्य करना होगा! गोष्ठी में दिनेश कुमार टम्टा बामसेफ राज्य प्रभारी उत्तराखण्ड, एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार संपादक वंचित स्वर व पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के उत्तराखण्ड राज्य अध्यक्ष , मनोज कुमार राज्य उपाध्यक्ष बामसेफ उत्तराखण्ड, आर पी गंगोला, किशोरी लाल, दीप दर्शन, वेदपाल सिंह, जी आर आर्या, नंदलाला आर्या, प्रकाश आर्या, योगिता, सचिन चंद्रा, रंजीत, विनोद कुमार बौद्ध, आर आर आर्या, दीपक चनीयाल, सुनील कुमार, त्रिभुवन अग्रगामी, प्रकाश आगरी, देवेंद्र कुमार,राज्य महासचिव बामसेफ, नीलू कपूर जिला अध्यक्ष बामसेफ नैनीताल, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे!