
अंबेडकर पार्क 26 जनवरी 74 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंबेडकर पार्क सेवा समिति द्वारा अंबेडकर पार्क संजय नगर नंबर 3 में तिरंगा झंडा फहराया गया तथा अंबेडकर पार्क में गांव के गणमान्य लोग तथा युवा साथियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की अंबेडकर पार्क में गणतंत्र दिवस अमर रहे, भारत माता की जय, तथा बाबा साहब अंबेडकर अमर रहे, भगत सिंह अमर रहे, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे, सावित्रीबाई फुले अमर रहे, ज्योतिबा फुले अमर रहे, तथा सभी क्रांतिकारियों को याद करते हुए नारे लगाए गए, अंबेडकर पार्क सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार के आह्वान पर सभी अंबेडकर पार्क समिति के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की, संजय नगर नंबर 3 के ग्राम अध्यक्ष तथा भूतपूर्व सैनिक वरिष्ठ नागरिक तारा राम द्वारा निर्धारित समय 8:30 तिरंगा झंडा फहराया गया। इसके बाद सभी लोगों ने राष्ट्रगान गाया और क्रांतिकारी नारों के साथ अंबेडकर पार्क गुंजायमान हो गया। सभा में वरिष्ठ नागरिक कैप्टन शमशेर प्रसाद , सूबेदार मथुरा प्रसाद , उमेद राम , कुंदन कोहली , ललित प्रसाद , नंदकिशोर , रमेश राम, दीवान कनेरा, सूरज जगरिया, बबलू भारती,सूरज कोहली , शंभू प्रसाद धोनी,हेमंत कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, भगवान राम जी, जीवन राम जी,संजय कोहली जी, हरिश्चंद्र, ललित कोहली , आशीष, अनिल कुमार, विनोद कुमार,शिवा धपोला, अमन, रोशन, पंकज कोहली, राजेंद्र प्रसाद, राजू भाई, प्रेम प्रकाश, जीवन भाई, हरीश प्रसाद, पप्पू भाई, सौरभ लोहिया, महेंद्र कुमार, अनेक वरिष्ठ नागरिक तथा युवा साथियों ने भागीदारी की।