देहरादून DMMC सभागार, सचिवालय, देहरादून में आज उच्च शिक्षा मंत्री धन सह रावत ने उच्च शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों सहित समस्त राजकीय विश्वविद्यालयों के कलपति, कुलसचिव के साथ समीक्षा बैठक की।इस दौरान विश्वविद्यालयों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और एक समान शैक्षिक कैलेंडर लागू करने का निर्णय लिया गया। साथ ही 180 दिवस अनिवार्य रूप से पठन-पाठन की व्यवस्था करने व नैक मूल्यांकन करने पर भी निर्णय लिया गया।