
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य को पूरे प्रदेश के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, मुसलमानों व समाजवादियों के द्वारा देर रात तक बधाइयों का तांता लगा रहा । स्वामी प्रसाद मौर्य आजकल विपक्ष के द्वारा रामचरितमानस पर अभद्र टिप्पणी को लेकर घेरे जा रहे हैं इन सारी बातों को लेकर के लेनिन टाइम्स के संपादक से उनकी वार्ता हुई। जिस पर अपने प्रश्नों का जवाब देते हुए मौर्य ने बताया की माननीय अखिलेश यादव के साथ साथ संपूर्ण पार्टी के पदाधिकारियों का सहयोग भी मुझे प्राप्त हो रहा है इन बातों से गोदी मीडिया और भाजपा के लोग यह जान ले की माननीय अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद हमको पार्टी की एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी राष्ट्रीय महासचिव के रूप में निर्वाचित कर हमारे समर्थन की घोषणा कर दी है और माननीय अखिलेश यादव को याद है कि इन्हीं भाजपाइयों ने उनके मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद उनके आवास को गंगाजल से धुलवाया था इस बात को माननीय अखिलेश यादव ने लखनऊ में संतो से मिलने के बाद भाजपाइयों के द्वारा काला झंडा और उनका विरोध करने पर मीडिया को बताया उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि संतो के द्वारा उनको आमंत्रण देने के बाद ही वह उनसे मिलने गए थे । आगे मौर्य ने कहा की अपने किसी भी बयान को बदलने के पक्ष में नहीं है वह अपने आपको अपने बयानों से स्टैंड करते हुए दिख रहे हैं मौर्य के समर्थन में लखनऊ में ओबीसी महासभा के द्वारा एक बड़े ऐलान की घोषणा की गई जिसमें संपूर्ण समाज के लोग शामिल हुए थे और स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा सनसनीखेज खुलासा करते हुए उन्होंने कहा की माननीय अखिलेश यादव के द्वारा मुझे ओबीसी की जातिगत आधारित जनगणना की जिम्मेदारी का दायित्व मिला है। जिसमें 97% समाज की भागीदारी की बात है और मौर्य ने बताया की एससी, एसटी, ओबीसी, माइनारटीज और पूरे देश की महिलाओं को मिलाकर के कुल 97% आबादी हमारे इस देश की है और उनकी हिस्सेदारी उनका प्रतिनिधित्व प्रत्येक जगहों पर मुझे चाहिए यह तीन पर्सेंट लोग उनके हक अधिकार को खा रहे हैं और मैं ऐसा होने नहीं दूंगा आगे की रणनीतियों के बारे में पूछने पर मौर्य जी ने कहा मैं देश के दबे कुचले शोषित,आदिवासियों, महिलाओं एवं संविधान के सम्मान के लिए इस मुहिम को जारी रखूंगा इसके लिए मुझे कोई भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़ेगी । इस मौके पर निखिल मौर्य ब्यूरो चीफ लेनिन टाइम्स लखनऊ, राम लखन मौर्य प्रदेश प्रभारी सर्वलोकहित पार्टी, प्रतापगढ़, राकेश कुमार मौर्य पूर्व राज्य मंत्री, सुनील कुमार मौर्य राष्ट्रीय महासचिव सर्वलोकहित पार्टी, हरिश्चंद्र मौर्य प्रदेश महासचिव सम्राट अशोक क्लब लखनऊ, हीरालाल मौर्य जिला अध्यक्ष सम्राट अशोक क्लब लखनऊ, सुनील कुमार मौर्य जिला महासचिव, अंकुर मौर्य राष्ट्र स्तर खिलाड़ी, अजय कुशवाहा, राम कुमार मौर्य आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।