बागेश्वर 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बागेश्वर बागेश्वर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कार्य के लिए बागेश्वर के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए समाज सेवी रमेश प्रकाश पर्वतीय को सम्मानित किया गया और साथ में पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए किशन सिंह मलड़ा व बुनकर हस्त शिल्प के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए गंगा सिंह पांगती को सम्मानित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देवी, नगर पालिका अध्य्क्ष सुरेश खेतवाल मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिला अधिकारी चंद्र सिंह इमलाल, मुख्य कृषि अधिकारी सुंदर सिंह वर्मा, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, ब्लॉक प्रमुख पुष्पा आर्या, सहित कार्यक्रम में जिला प्रशासन और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित रहें!