
उधमसिंहनगर ऑपरेशन मुक्ति टीम उधमसिंहनगर द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों का किया गया चिन्हीकरण, बच्चों को भेजा जाएगा स्कूल।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय,जनपद ऊधम सिंह नगर के नेतृत्व में, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन ऊधम सिंह नगर/ नोडल अधिकारी के निर्देशन में दिनांक दिनांक 01/03 /2023 से 2 माह का प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति”अभियान की थीम “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व ” support to educate a child ” है, के क्रम में जनपद ऊधम सिंह नगर की ऑपरेशन मुक्ति टीमों द्वारा प्रथम चरण में चिन्हिकरण/सत्यापन की कार्यवाही की गई। टीमो द्वारा बच्चों को स्कूल में दाखिले एवं शिक्षा के महत्व के बारे मैं जानकारी दी गई भ्रमण के दौरान जो बच्चें भिक्षावृत्ति करते पाए गए उनकी चिन्हिकरण की कार्यवाही की गई।