कोटद्वार आज दि. 15 मार्च 2023 को कर्मवीर जयानन्द भारतीय स्मृति, शैल – शिल्पी विकास संगठन के तत्वाधान में विकास कुमार आर्य की अध्यक्षता में दलितों के मसीहा एवं बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी 89वीं जयन्ती पर उनकी जयन्ती की धूमधाम से मनाया गया। विकास आर्य जी ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी के जीवन पर सविस्तार पुस्तकालय में बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकाश डाला गया और उनके द्वारा दलित वर्ग के हितों के लिए संघर्ष एवं त्याग की याद किया गया। उन्होंने उनके जीवन और कार्यों को याद करते हुए कहा कि देश के बहुजनों को वर्तमान समय मैं आत्मसात करने को कहा गया।
बैठक का संचालन अनूप कुमार पाठक ने किया। बैठक में मनवर सिंह आर्य, जयदेव सिंह, शिवचरण बच्छुवाण, केशीराम निराला, अनिल कुमार, सतेन्द्र खेतवाल, विनोद सावंत, संजय कुमार आदि उपस्थित रहे