गणाईगंगोली (पिथौरागढ़)। पिथौरागढ़ के बांस पॉलीटेक्निक के छात्र एवं गणाईगंगोली निवासी सौरभ बेरी ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के गोला और चक्का फेंक में दो स्वर्ण पदक हासिल किए हैं।
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में 71 पॉलीटेक्निक कॉलेजों के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। उनकी इस उपलब्धि पर भगवत शरण वर्मा, राजेंद्र उपाध्याय, गिरीश चंद्र, हरीश मेहता, दीनदयाल उपाध्याय, चंदन वाणी, गिरीश उपाध्याय, गोविंद पंत आदि ने खुशी जताई है।