
मालधनचौड़। राजकीय महाविद्यालय मालधनचौड़ नैनीताल की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिवस प्रातः काल योग एवं व्यायाम कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार ने करवाया। उसके बाद मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत रैली को हरी झंडी दिखाकर रा. प्रा. वि. शिवनाथपुर नई बस्ती की प्रधानाचार्य अनुपमा खुराना ने स्वयंसेवियों को विदा किया। रैली के बाद स्वयंसेवियों ने गांव की मुख्य सड़क में साफ सफाई की गई।
स्वयंसेवियों ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक किया जिसमे उन्होंने मतदाताओं को जागरूक रहने और लोभ लालच में न आने और नशा मुक्त रहने को कहा।
बौद्धिक सत्र के अंतर्गत मुख्य वक्ता डॉ. आनंद प्रकाश जी ने शिविरार्थियों को ‘राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व विषय पर जानकारी दी और एनएसएस का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना द्वारा शिविरार्थियों में सामाजिकता और सामूहिक एकता का विकास होता है। दूसरे वक्त के तौर पर डॉ. खेमकरण सोमन ने श्रम और शबरी विषय पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किया। प्रो मनोज कुमार ने स्वयंसेवियों को युवाओं की भूमिका का से अवगत करवाया।
सांस्कृतिक सत्र में धीरज, निखिल, विनय, संजय,आदित्य आदि ने गायन किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. मनोज कुमार ने किया। इस अवसर पर डॉ. खेमकरण ‘सोमन, डॉ० आनंद प्रकाश, डॉ. मनोज कुमार रावत, श्री प्रदीप चंद्र जी और श्री जगदीश चंद्र, राकेश चंद्र उपस्थित रहें।