
हल्द्वानी। दिनांक 12.3़.2023 को नैनीताल रोड स्थित तनिष्क ज्वैलेर्स से सोने के छुमके तथा दिनांक-26.2.2023 को एम0बी0पी0जी0 कॉलेज के पास संचालित बन्सल ज्वैलेर्स से सोने की अगुंठी चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा दोनों दुकानों के आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का खंगाला गया। दोनों घटनाओं में 01 ही चोरी के गैंग का शामिल होनी की आशंका पर उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, प्रभारी चौकी भोटियापडाव के द्वारा मय एस0ओ0जी0 के द्वारा लगभग 50 सी0सी0टी0वी0 खंगाले गये। बेहतर कार्ययोजना तथा सक्रिया से पुलिस टीम द्वारा बीती रात को ही घटना में संलिप्त शातिर आरोपी संदीप कुमार पुत्र सुरेश चन्द निवासी गोल्चयू मंदिर के सामने आवास विकास कालोनी हल्द्वानी को आवास विकास तिराहे से गिरफ्तार कर लिया।