देहरादून। बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए पुलिस महानिदेशक Ashok Kumar IPS के निर्देशन में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा वर्ष 2017 से #ऑपरेशन_मुक्ति ‘भिक्षा नहीं शिक्षा दें’ अभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत ऑपरेशन मुक्ति टीम द्वारा वर्ष 2022 में एक बेटी का एडमिशन श्रीनगर के एक विद्यालय में कक्षा 05 में दाखिला करवाया था। इस बालिका ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष 88.73 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए अपनी क्लास में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। पुलिस टीम बालिका से शिक्षा में मदद करने के लिए हमेशा सम्पर्क में रहती है और एक जिम्मेदार अभिभावक के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है। बेटी की ऐसी सफलता से हर चेहरे पर मुस्कान फैलना ऑपरेशन मुक्ति टीम की सफलता में चार चांद लगाता है। ऑपरेशन मुक्ति के ये ऐसे नन्हे सितारे विशाल आसमान में अपनी चमक बिखेरने को तैयार है।