मालधनचौड़। आज दिनांक 24 मार्च 2023 राजकीय महाविद्यालय मालधन चौड़ नैनीताल में प्राचार्या डॉ सुशीला सूद के निर्देशन में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाई गई। प्राचार्या द्वारा समस्त छात्र छात्राओं और स्टाफ को तंबाकू मुक्त रहने और उसका सेवन करने वालो को जागरूक करने को कहा गया।टी.वी. मुक्त उत्तराखंड के तत्वाधान में महाविद्यालय से एक रैली निकाली गई। जिसमे छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्राचार्या द्वारा समस्त छात्र छात्राओं और स्टाफ को रैली को सफल बनाने के लिए प्रचार प्रसार करने और टी.बी.मुक्त उत्तराखंड बनाने में योगदान देने की पहल की।कार्यक्रम का संचालन प्रो. मनोज कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. खेमकरण, डॉ. आनंद प्रकाश,प्रदीप चंद्र, डॉ मनोज रावत,अखिलेश कुमार गिरि, शुभम ठाकुर, राकेश चंद्र, जसवंत सिंह, जगदीश चंद्र आदि उपस्थित रहें।