चमोली। श्रीमती माधवी सती पत्नी एस. पी. सती निवासी मनोहर बाग जोशीमठ के द्वारा कल दिनांक 27-03-2023 को कोतवाली जोशीमठ में आकर उनके आपदाग्रस्त होटल नेचर इन में लगे कुल 09 सीसीटीवी कैमरे सी.पी.प्लस के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त घटना को श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कोतवाली जोशीमठ पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन चमोली सुश्री नताशा सिंह के पर्यवेक्षण में कोतवाली जोशीमठ पर अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गई।पुलिस टीम द्वारा गहन सुरागरसी-पतारासी व घटनास्थल के आस-पास के लगभग 25 सी. सी.टी. वी.कैमरों को चैक करने एवं मुखबिर की सूचना पर दिनांक- 27-03-2023 को रात्रि 20.20 बजे 02 अभियुक्त गणों 1-सार्थक पुरोहित पुत्र- द्वारिका प्रशाद पुरोहित निवासी- निकट माउंट व्यू होटल जोशीमठ, कोतवाली जोशीमठ जिला- चमोली उम्र- 19 वर्ष।
2- सौभन सिंह पुत्र नारायण सिंह निवासी सुवाई तहसील जोशीमठ जिला चमोली उम्र- 29 वर्ष को कोतवाली जोशीमठ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया और चोरी किये 09 सी. सी. टी. वी. कैमरे सी. पी. प्लस. के कीमत करीब 45000/- के बरामद किये गए। गिरफ्तार अभियुक्त गणों को आज दिनांक 28-03-2023 को न्यायलय न्यायिक मजिस्ट्रेट जोशीमठ के समक्ष पेश किया जा रहा है।