
देहरादून। दिनांक 27 मार्च 2023 को 8 राज्यों की महिलाएं ऑनलाइन मीटिंग में जुड़ीl उत्तराखंड ,उत्तर प्रदेश ईस्ट, उत्तर प्रदेश वेस्ट, महाराष्ट्र ,झारखंड, दिल्ली, गाजियाबाद, मध्य प्रदेश से 43 महिलाओं ने ऑनलाइन मीटिंग में भाग लिया l मीटिंग की शुरुआत यश काई जयपाल जी के विनम्र अभिवादन के साथ किया गयाl महिला साथियों की ओर से उन्हें विनम्र आदरांजली दी गईl इस मीटिंग में bs4 मिशन 24 के संबंध में नागपुर में हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण के विषय में जानकारी दी गईl साथ ही bs4 कार्यक्रम संबंधित चर्चा & समीक्षा महिलाओं की संविधान गौरव रैली में सहभागिता ,महिलाओं द्वारा कितने महिला सविधान प्रबोधक किन-किन राज्य , जिलो में बनाए गए , bs4 दैनिक कार्यक्रम कार्य की प्रगति एवं आर्थिक लक्ष्य पर भी चर्चा की गईl संगठनात्मक व्यवहार एवं हर जिले में महिला कार्यकर्ता को 100 महिला प्रबोधक बनाने की जिम्मेदारी, जिलेवार कार्यों की समीक्षा हेतु महिलाओं की रिपोर्टिंग ड्यूटी लगाने पर विचार, राज्य में महिला कैडर कैंप, संविधान संबंधी जानकारी हेतु मीटिंग में अलग-अलग राज्यों की ड्यूटी पर विचार , एक ऑनलाइन मीटिंग प्रतिमाह समीक्षा हेतु, जिन राज्य से महिला नहीं जोड़ पा रही हैं उन महिलाओं को संगठन में अपनी जिम्मेदारी निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित करना संबंधित विषय पर विचार किया गया l इस मीटिंग की अध्यक्षता डॉक्टर दीपा श्रावस्ती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बामसेफ की गईl आपने इस मीटिंग में डॉ नीलिमा bagde , सुनीता खप्परवाल मैडम , शर्मिष्ठा गौतम, वरिष्ठ बामसेफ साथी मूलनिवासी सुमन तिरपुड़े उपस्थित रही ।