
देहरादून। लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित हुई 71वीं अखिल भारतीय पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2023 में #UttarakhandPolice के HC राजेश कुमार ने 5 और 10 KM दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर व 10 KM दौड़ रिकार्ड समय में पूरी कर नया अखिल भारतीय पुलिस रिकार्ड बनाकर प्रदेश का मान बढ़ाया है। Ashok Kumar IPS, DGP ने राजेश को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।