रामनगर पी. एन. जी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर जो अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर में आयोजित किया जा रहा है के छठवें दिवस का कार्यक्रम लक्ष्यगीत के साथ शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी शिविरार्थियों ने खताड़ी एवं लखनपुर में स्वच्छता अभियान चलाकर जनमानस को जागरूक किया।
बौद्धिक सत्र का प्रारंभ संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, नैनीताल के टी. बी.समन्वयक मनमोहन सिंह रमोला जी, समाजसेवी एवं सहायक अध्यापक प्राइमरी विद्यालय केचनपुर, अटल उत्कृष्ट कन्या इंटर कालेज रामनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रेमा जोशी जी एवं विनोद कुमार जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की । इसके तत्पश्चात जी – 20 एवं वाई- 20 पर भाषण, आरक्षण विषय पर वाद – विवाद, विद्यार्थी जीवन में राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व पर निबंध एवं शहीद भगत सिंह पर भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी क्रम में संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, नैनीताल के टी. बी. समन्वयक डॉ. मनमोहन रमोला जी ने पीलिया, पेट दर्द, हिपेटाईटीस बी व सी से लीवर सिरोसिस के बारे में शिविरार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कालेज रामनगर के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रेमा जोशी जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्षणों एवं उद्देश्यों के बारे में शिविरार्थियों के सम्मुख अपने विचार रखे। इसी क्रम में समाज सेवी एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय केचनपुर के सहायक अध्यापक राजेंद्र चंद्र पांडे जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व तथा शहीद भगत सिंह के जीवनी को विस्तार से वर्णन किया, समाज सेवी विनोद कुमार जी ने शहीद भगत सिंह के त्याग एवं बलिदान पर चर्चा करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना में विद्यार्थियों की भूमिका पर अपने विचार रखे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो जगमोहन सिंह नेगी जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविराथियों ने शहीद भगत सिंह पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रामनगर की प्राध्यापिकाएं एवं महाविद्यालय के प्रकाश चंद उपस्थित रहे।