
माधोपुर आज दिनांक 30 मार्च 2023 को बामसेफ सवाई माधोपुर जिला टीम की ओर से बौली के बड़ागांव सरवर गांव में BS4 अभियान की शुरुआत की गई ।आज के बी एस 4 कार्यक्रम की अध्यक्षता बामसेफ के राज्य अध्यक्ष मूलनिवासी जयनारायण प्रकाश ने की । आज के कार्यक्रम में जयनारायण प्रकाश जी ने भारत के संविधान सम्मान सुरक्षा संवर्धन पर विस्तार से लोगों को बताया । आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राम सहाय मीणा कल्कि एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली ने वर्तमान में भारतीय संविधान का महत्व एवं हमारे हक अधिकार के बारे में विस्तार से बताया । प्रबोधन की इसी कड़ी में मूलनिवासी सुरेंद्र जी गौतम ने हमारे लिए संविधान क्यों और कितना जरूरी है। सविधान से हमें अब तक क्या मिला है और क्या मिल रहा है और जो नहीं मिल रहा है वह क्यों नहीं मिल रहा है। इसके बारे में अपने विचार प्रकट किए ।मूलनिवासी सुंदर दास जी नायब तहसीलदार ने मूल निवासियों की भूमि संबंधी सविधान से प्राप्त अधिकारियों की जानकारी दी ।मूल निवासी कैलाश सिसोदिया ने भारत के आजादी से पूर्व और आजादी के बाद संविधान लागू होने के बाद से हमारे जीवन में कितना कितना परिवर्तन हुआ है और यह परिवर्तन संविधान के कारण ही हुआ है अतः हम सबको सविधान को पढ़ना चाहिए समझना चाहिए, यही हमारा असली धर्म ग्रंथ है । हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि हम संविधान को लोगों को बताएं लोगों को समझाएं और घर-घर संविधान हर हाथ संविधान इस महाअभियान को महाजन जागरण के रूप में व्यक्ति से व्यक्ति , परिवार से परिवार ,समाज से समाज , गांव से गांव ,तहसील से तहसील ,जिले से जिले तक पहुंचाएं ।आओ हम सब मिलकर तन मन धन से इस मुहिम को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें । इस कार्यक्रम में हनीफ भाई पीटीआई , गोविंद जी जोनवाल रामदयाल जी बैरवा श्री नारायण बेरवा ने अपने विचार व्यक्त किए। इसी बैठक में मूलनिवासी सपना मीणा को पीपीआईडी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राजस्थान राज्य प्रभारी, आर एस मीना कल्कि ने पीपीआईडी सवाई माधोपुर का जिलाध्यक्ष घोषित किया।
राम खिलाड़ी मीणा पूर्व जिलाध्यक्ष मक्कम बोकारो (झारखंड )रामदेव बेरवा टिका राम बेरवा जितेंद्र बेरवा विद्यार्थी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। उपस्थित स्थानीय मूलनिवासियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और संविधान प्रबोधक बनने में रुचि दिखाई।
बैठक सभी साथियों को धन्यवाद देते हुए जय भीम जय मूलनिवासी के संबोधन के साथ समाप्त हुई।