
रानीखेत (अल्मोड़ा) आज दिनांक 30 मार्च 2024 को सौला रानीखेत में BS-4 महाजन जागरण के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संविधान की महत्ता, मूल अधिकार, मूल कर्तव्य, समता स्वतंत्रता बंधुता न्याय पर चर्चा के साथ ही संविधान के विभिन्न महत्वपूर्ण अनुच्छेदों व सामाजिक न्याय पर महत्वपूर्ण चर्चा की गई। संविधान के सम्मान सुरक्षा व संवर्धन के लिए मूलनिवासियों को आगे आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बामसेफ व मूलनिवासी संघ के कार्यकर्ताओं ने विस्तार से प्रबोधन किया। इस बैठक में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।