अल्मोड़ा। अंबेडकर जयंती समारोह समिति अल्मोड़ा की बैठक दिनांक 2 अप्रैल 2023 को नगर पालिका काम्प्लेक्स अल्मोड़ा में संपन्न हुई बैठक में आगामी 14 अप्रैल 2023 को बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती को धूमधाम से मनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की गई बैठक में सर्व सहमति से यह तय किया गया कि जयंती कार्यक्रम को विगत वर्षों की भांति धूमधाम से मनाया जाएगा कार्यक्रम का शुभारंभ शोभायात्रा से किया जाएगा शोभायात्रा डॉ भीमराव अंबेडकर मूर्ति स्थल चौघानपाटा अल्मोड़ा से होते हुए लोअर माल रोड बस स्टेशन बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल रैमजे इंटर कॉलेज तक जाएगी शोभायात्रा में छोलिया नृत्य के साथ ही सांस्कृतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों राजनीतिक दलों से जुड़े लोग सामाजिक कार्यकर्ता सेवारत कर्मचारी और सेवानिवृत्त कर्मचारी, विद्यार्थी आदि सभी आमंत्रित किए जाएंगे। जयंती के अवसर पर कला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा बैठक में जयंती के प्रचार प्रसार के लिए महोल्ला कमेटी बनाई गई और कमेटी के सदस्यों को जयंती के प्रचार प्रसार के लिए पम्पलेट दिये गये सभी से आग्रह किया गया है कि महोल्ला कमेटी के सदस्य हर घर में जाकर पम्पलेट बाटेंगे और सभी से बाबा साहेब डाॅ भीम राव अम्बेडकर जयंती में सपरिवार आने के लिए कहेंगे जिससे जयंती को भव्य रूप दिया जा सकेगा की बैठक में अंबेडकर जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष अखिलेश टम्टा, , , संजय भाटिया, भूपाल कोहली, महेंद्र प्रकाश, सुंदर लाल, सुभाष कुमार, किशन लाल, मुकेश टम्टा, विनोद कुमार, नरेश चंद्र, गणेश आर्या, राहुल कुमार , राजेंद्र प्रसाद , दीपक कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश चंद्र आर्य पंकज कुमार कुलकोडिया, जीवन लाल राजेन्द्र प्रसाद , सुरेन्द्र प्रसाद, नरेंद्र प्रसाद, रमेश लाल, धर्मवीर भारती, भुवन प्रकाश, मुकेश कुमार टम्टा, आशीष स्वामी, महेश चंद्र आर्या, पंकज टम्टा, पीयूष कुमार टम्टा, निखिल कुमार टम्टा, सुधीर कुमार, विनोद आर्या, राहुल कुमार . ऋतिक राज, कामेश कुमार, भगवत आर्या, किरन आर्या, विशन राम, नवीन चंद्र, हरेन्द्र प्रसाद शैली, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।