जींद। सर्वजातीय कंडेला खाप की ओर से रविवार को खाप चबूतरे पर उत्तरी भारत की खापों का महासम्मेलन आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने की। कंडेला खाप की ओर से रखे प्रस्तावों पर सुझाव रखने के बाद सरकारी स्कूलों को मर्ज करने, समाज में बढ़ती नशाखोरी, अंधविश्वास, दहेज प्रथा, शादियों में डीजे व मृत्युभोज पर पाबंदी समेत सामाजिक बुराइयों पर रोकथाम लगाने के 8 प्रस्ताव पर सहमति बनाई गई। वहीं, हिंदू मैरिज
जींद कंडेला खाप के चबूतरे पर आयोजित महासम्मेलन में पहुंचे लोग।
एक्ट में संशोधन करने, कोर्ट मैरिज के समय दोनों बच्चों के माता-पिता की सहमति व उपस्थिति अनिवार्य करने, खाप प्रधानों के राजनीति में प्रवेश करते ही उसे प्रधान पद से इस्तीफा देने, शोक सभा 13 दिन की
बजाय एक सप्ताह करने, खापों के अस्तित्व को मजबूत करने के लिए एक कमेटी का गठन करने के बारे में मंथन किया गया। महासम्मेलन में हरियाणा, राजस्थान व उत्तरप्रदेश की 100 खापों ने सुझाव रखे।

