
चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा जनपद में अवैध शराब के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु दिए गये निर्देशों के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में कल दिनाँक 2/04/2023 को कोतवाली कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित कुमार सैनी महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों का गठन कर कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत सिमली में तीन अलग-अलग स्थानों पर दिनाँक- 02/04/2023 को छापेमारी कर अभियुक्तगणों 1- अजय सिंह चौहान पुत्र रामचन्द्र चौहान निवासी ग्राम सिमली थाना कर्णप्रयाग जनपद-चमोली, 2-नर बहादुर पुत्र देव सिंह निवासी जूंखला सुरखेत नेपाल हाल निवासी सिमली थाना कर्णप्रयाग जनपद-चमोली, 3- चन्द्रमोहन सिंह पुत्र स्व0 बलवन्त सिंह निवासी सिमली थाना-कर्णप्रयाग जनपद-चमोली के द्वारा स्टाक की गयी कुल 32 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया। कोतवाली कर्णप्रयाग में अभियुक्तगणों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम, पंजीकृत किया गया।अवैध शराब के विरुद्ध जनपद में लगातार अभियान जारी है।