
रुद्रपुर दिनांक 28/ 5 /2023 को उधम सिंह नगर दिन रविवार को शाक्य मौर्य कुशवाहा सैनी महासभा के जिला अध्यक्ष दीप नारायण मौर्य तथा जिला महासचिव अमर सिंह सैनी तथा कोषाध्यक्ष दुर्गेश मौर्य को बनाया गया जिला महासचिव अमर सिंह सैनी ने बताया l कि हमारे पूर्वज सावित्रीबाई फुले तथा ज्योतिबा राव फुले जिन्होंने शिक्षा की ज्योत जलाई आज हमारा समाज अपने पूर्वजों की विचारधारा से दूर हो गया है जिसका मुख्य कारण है अधिकारों से वंचित रहना l क्योंकि शिक्षा सभी दुखों का निवारण है आज समाज शिक्षित नहीं है इसलिए वह राजनीतिक और सामाजिक तौर पर अपने अधिकारों को नहीं मांग रहा है अधिकारों को जानने के लिए हमारे पास शिक्षा जरूरी है शिक्षा होगी तभी आप अपने अधिकार ले सकते हैं आवाज उठा सकते हैं मूलनिवासी भाइयों को एक मंच पर आना पड़ेगा तथा भागीदारी लेनी पड़ेगी तभी sc.st.obc 90 पर्सेंट लोग इस भारत के मूल निवासी हैं जिस दिन एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी एक मंच पर आ जाएंगे और राजनीतिक रूप से सत्ता के लिए आगे बढ़ेंगे तो मूलनिवासी की सत्ता आएगी जब मूलनिवासी शासक बनेंगे तभी उनको हक अधिकार मिलेंगे वक्ता के रूप में हरीश मौर्य ने कहा कि कुछ चालाक लोगों के द्वारा जातियां बना दी गई और मौर्य ,शाक्य , कुशवाहा ,सैनी कांबोज ,भुजबल ,आदि जातियों में बांट दिया तथा उनमें भी उपजातियां बना दी और रोटी बेटी का रिश्ता नहीं हुआ जिससे हम कमजोर हो गए आज सभी जातियों को रोटी और बेटी का रिश्ता करना होगा जिससे मौर्य ,शाक्य, कुशवाहा ,सैनी कांबोज ,भुजबल, महतो ,माली, फुले जातियां एक होंगी और समाज को मजबूती मिलेगी l संचालन चंद्रमा मौर्य ने किया सैकड़ों लोग उपस्थित रहे उपस्थित पदाधिकारी चंद्रपाल सैनी, दयाशंकर सैनी, कांता प्रसाद मौर्य ,ओमवीर सिंह वंदना कुशवाहा ,सुनीता ,कुशवाहा ,राजेंद्र सैनी ,बृजेश मौर्य ,धर्म सिंह सैनी ,आनंद मौर्य ,दुर्गेश मौर्य आदि उपस्थित रहे