
देहरादून विदेशी शिष्ट मंडल दून पुलिस की सुरक्षा/यातायात व्यवस्थाओं की कायल दून पुलिस ने एक बार फिर स्वयं को किया किसी भी महत्वपूर्ण आयोजन के लिए सिद्ध। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के कुशल नेतृत्व में देहरादून पुलिस ने जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा पहुंचाये बगैर विदेशी शिष्ट मंडल को मुहैया कराई उच्च कोटि की सुरक्षा/यातायात व्यवस्था । विदेशी प्रतिनिधि मण्डल ने किया DIG/SSP देहरादून का आभार प्रकट बोले देहरादून में सुरक्षा के इंतज़ामों से पूरी तरह रहे संतुष्ट। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा भी ड्यूटी पर लगे समस्त पुलिस बल की पूरी तत्परता एव मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किये जाने हेतु की गई सराहना।उत्तराखंड आगे भी हमेशा बड़े से बड़े आयोजन को सदैव तत्पर।G-20 सम्मेलन में आये शिष्ट मण्डल के सभी सदस्यों ने कहा।