
कपकोट दि०-03.06.2023 को SOG/ANTF टीम द्वारा लगातार नशे तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर थाना कपकोट क्षेत्र के दूरस्थ गाँव दऊँ बाछम में शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था एवं अवैध मादक पदार्थों की चैकिंग के दौरान लछम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी दऊँ बाछम थाना कपकोट,जिला बागेश्वर,उम्र 62 वर्ष को दऊँ बाछम कपकोट अभियुक्त की दुकान से 07 पेटी अंग्रेजी शराब Mc Dowells no 1 celebration select xxx rum के साथ गिरफ्तार किया गया। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कपकोट में मु0FIR No- 22/2023, धारा 60 (1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया