काशीपुर उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा काशीपुर क्षेत्र में नकली सीमेंट बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ एसटीएफ व काशीपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पकड़ी नकली सीमेंट फैक्ट्री। ब्रांडेड कंपनियों की 1250 बोरियां बरामद। सीमेंट से भरे दो ट्रक भी मौके से बरामद। ब्रांडेड कंपनी की बोरियों में भरी जा रही थी नकली सीमेंट। अल्ट्राटेक, एसीसी, बांगर व मॉयसेम के नाम से बाजार में बिक रही थी नकली सीमेंट।