पिथौरागढ़ विशेष चैकिंग अभियान के तहत दिनांक-06.06.2023 को जनपद पुलिस द्वारा निम्नलिखित कार्यवाहियाँ की गई:-1.उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह,चौकी प्रभारी चण्डाक,उ0नि0 बसन्त पंत,कोतवाली पिथौरागढ़ एवं अपर उ0नि0 बहादुर सिंह,थाना थल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान 03 वाहन चालकों क्रमश:1.प्रकाश सिंह पुत्र भरत सिंह,निवासी- बांस पिथौरागढ़,2.शुभम सिंह पुत्र राम सिंह,निवासी- चन्द्रभागा पिथौरागढ़ एवं3.चंचल सिंह पुत्र किशन सिंह, निवासी-ओड़माथा,नैनी-सैनी थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़,को शराब के नशे में वाहन चलाने पर उपरोक्त तीनों चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किये गये।2.उ0नि0 मेघा शर्मा,थाना कनालीछीना द्वारा अभियुक्त धनश्याम पुत्र रुद्र राम,निवासी-लीमाटोड़ा थाना कनालीछीना जिला पिथौरागढ़ उम्र-50 वर्ष को अपनी पत्नी के साथ लड़ाई-झगड़ा/मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा-151सी.आर.पी.सी.के तहत गिरफ्तार किया गया।3.निरीक्षक यातायात,प्रताप सिंह नेगी द्वारा चैकिंग के दौरान रेट्रो साइलेंसर लगाकर वाहन चलाने वाले 02 मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध एवं उ0नि0 हरीश सिंह,चौकी प्रभारी पनार द्वारा 01 मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उक्त तीनों के वाहन सीज किये गए।इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल-117 लोगों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।