
अल्मोड़ा आज दिनांक 08 जून 2023 को जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज रानीखेत में संयुक्त मजिस्ट्रेट कार्यालय,रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय,कम्प्यूटर कक्ष,पूर्ति कार्यालय,आपदा नियंत्रण कक्ष का पटलवार निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न अभिलेखों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी कमियॉ है उन्हें शीघ्र दूर कर लिया जाय तथा सभी अभिलेखों को अद्यतन रखा जाय। इस अवसर पर उन्होंने तहसील परिसर में निर्माणाधीन आवासीय भवनों कान्फ्रेस हॉल निरीक्षण किया जिसमें कार्यदायी संस्थाओं के निर्माण कार्य की गुणवत्ता बनाये रखने के लिए जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत सहायक अभियन्ता को समय-समय पर निरीक्षण हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन,नयाब तहसीलदार हेमन्त मेहरा,सहायक अभियन्ता जिला विकास प्राधिकरण मुकल सती,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रवि नेगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।