सोमेश्वर उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशन एवं जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार दिनाँक 12/6/2023 को पैरा लीगल वॉलिंटियर प्रकाश राम द्वारा ग्रामसभा-खकोली(सोमेश्वर) में शिविर का आयोजन किया गया सर्वप्रथम लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई व लोगो को नागरिकों के अधिकारों और कर्तव्यों, संवैधानिक अधिकारों,मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी दी गयी।साथ ही शिविर में उपस्थित लोगो को पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, उसके तहत बनाए गए नियमों के बारे में व प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016; उत्तराखंड प्लास्टिक और अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा (निपटान के उपयोग का विनियमन) अधिनियम 2013 की जानकारी तथा उन्हें प्लास्टिक का प्रयोग न करने व प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में भी जानकारी दी गयी।शिविर के उपरांत स्वच्छता अभियान के तहत रैली निकाली गई व स्लोगन के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी।उसके उपरांत नोले,धारे की सफाई भी की गई।