उधमसिंहनगर टुकटुक चालक राकेश हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए उधमसिहंनगर पुलिस द्वारा अभियुक्त अभिषेक रावत व अभियुक्त कृष्णा जोशी को टांडा जंगल से गिरफ्तार किया गया। नशे की लत को पूरा कर लूटने के लिए राकेश की हत्या की गई थी। अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू व मृतक से लूटे गये 150 रु0 व एक ई-रिक्शा व मोबाईल फोन बरामद किया गया।