गोपेश्वर आज दिनांक 16.06.2023 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक गोपेश्वर संजीव चौहान द्वारा थाना गोपेश्वर में पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी। उक्त गोष्ठी में जनप्रतिनिधि गण, सभी वर्गों के सम्भ्रान्त/सम्मानित नागरिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा सभी नागरिकों से शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने व सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली आपत्तिजनक पोस्टों व भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान ने देने की अपील की गयी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक द्वारा बताया गया की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत लगातार बहारी व्यक्तियों के सत्यापन हेतु टीमें गठित कर डोर टू डोर सत्यापन किये जा रहे है तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले एवं भ्रामक सूचना प्रसारित करने शरारती तत्वों पर पुलिस नजर बनाये हुए है। माहौल खराब करने वाले ऐसे शरारती तत्वों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कठोर एवं वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।