
पिथौरागढ़ शराब पीकर उत्पात मचाने/ शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 सुशीला आर्या, थाना बेरीनाग द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त जगदीश सिंह पुत्र केशर सिंह, निवासी- चचरेत थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष, को शराब के नशे में अपने परिजनों से लड़ाई-झगड़ा करने पर तथा उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा 02 अभियुक्तों क्रमश: 1. प्रताप सिंह पुत्र केशव सिंह, निवासी- सिमलगैर थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 24 वर्ष एवं 2. नृप उर्फ नीरज रावत पुत्र मदन रावत, निवासी- लिन्ठ्यूड़ा थाना व जिला पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष, को शराब के नशे में आपस में लड़ाई-झगड़ा/ मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर तीनों अभियुक्तों को धारा- 151 सी0आर0पी0सी0 के तहत गिरफ्तार किया गया।इसके अतिरिक्त सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, स्टंड ड्राइविंग, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 109 वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करते हुए कुल- 04 वाहन सीज किये गए।