
पिथौरागढ़ आज दिनांक- 21.06.2023 को पुलिस टीम द्वारा ओगला व अस्कोट क्षेत्र में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर समस्त छात्र/छात्राओं व स्थानीय लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति अभियान में पुलिस का सहयोग करने तथा अपने आस-पास मादक पदार्थों की बिक्री/तस्करी करने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की गई तथा नशे से पीड़ित लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री डी0 एजिक्शन नम्बर- 14446 के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सभी छात्र- छात्राओं को बाल अपराध/ बाल श्रम, साइबर अपराध, मानव तस्करी, यातायात नियमों के साथ-साथ महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर- 112, 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी को नशा मुक्ति सम्बन्धी शपथ दिलाई गई एवं ई-शपथ के बारे में जानकारी दी गयी