
हल्द्वानी मूलनिवासी संघ की जिला नैनीताल की कार्यकारिणी 2023-24 का विधिवत् गठन किया गया है इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष आर.पी.गंगोला ने कहा कि सभी पदाधिकारियों व संगठन के सदस्यों को एक साथ मिलजुल कर संगठन के लिए तन मन धन से कार्य करना होगा और संगठन को एक मजबूत संगठन बनाना होगा जिसमें जिलाप्रभारी-सुंदरलाल बौद्ध हल्द्वानी, अध्यक्ष- आर. पी. गंगोला हल्द्वानी, उपाध्यक्ष- एडवोकेट गंगा प्रसाद चौफुला, रमा आर्या, बीना प्रकाश बौद्ध हल्द्वानी, नंदकिशोर, महासचिव- मोहन राम खुटानी भीमताल, कोषाध्यक्ष- नन्दलाल आर्या, संगठनसचिव- मोहनलाल, मिलन सोनकर, सुरेश चंद्र, अंज राम, प्रशिक्षणसचिव- किरन, मीडियाप्रभारी- हरीश कुमार लोधी, कार्यालयसचिव- विनोद कुमार बौद्ध कार्यकारिणीसदस्य- प्रेम राम, बालकृष्ण, इंद्रा देवी, वैजयंती, पुष्पा आर्या, सरस्वती देवी, गजेंद्र पाल आदि लोगों मौजूद थे।