
पौड़ी दिनांक 21.06.2023 को अपराह्न समय 14.05 बजे पर वादिनी डॉ0 अर्जना रानी पुत्री ओमप्रकाश निवासी-286 स्नेहकुंज कालोनी, जौनपुर दक्षिण, कोटद्वार पौड़ी द्वारा कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अनूप चौहान नाम के व्यक्ति जिसको मैने ड्राइवर रखा था जो कि मेरी गैर मौजूदगी में मेरे घर से एक हैड बैग जिसमें ₹3 लाख 20 हजार, कार की चाबी और हस्ताक्षरित चैक चोरी करके ले गया। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर दिनाँक 21.06.2023 को मु0अ0स0-129/2023, धारा-381 बनाम अनूप चौहान पंजीकृत किया गया।गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल थाना क्षेत्र में सम्भावित स्थानों पर दबिश और पतारसी करते हुए अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त अनूप_चौहान पुत्र जगदीश चौहान, निवासी-ग्रास टन गंज, थाना- कोटद्वार, जनपद पौड़ी को उधान विभाग तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।