
चौखुटिया पुलिस ने 02 माह पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्त भुवन जोशी उर्फ राजू निवासी ग्राम धुधलिया महर ,थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर उसके द्वारा घटना में प्रयुक्त हेक्शा ब्लेड व पेचकस बरामद करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा गया है।