पौड़ी आवेदिका कंचन सतीजा पत्नी दीपक सतीजा, निवासी- उपडाकघर, रेलवे स्टेशन कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 19.05.2023 को किसी अज्ञात चोर द्वारा रेलवे स्टेशन डाकघर में चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार पर मु0अ0सं0-110/2023, धारा-379 भादवि बनाम पंजीकृत किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी कर उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त 1.विक्रम सिंह नेगी (उम्र 45 वर्ष) पुत्र कुंवर सिंह नेगी, निवासी-बरस्वार, थाना-लैन्सडोन, पौडी व 2.श्याम सिंह (उम्र 50 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह, निवासी-रतनपुर, पो0ओ0-कुम्भीचीड कोटद्वार को मय चोरी किये गये माल सहित झूलापुल गाड़ीघाट कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।