पौड़ी आज दिनांक 27.06.2023 को समय 1:20 बजे श्रवण कुमार पुत्र सरजीत लाल, निवासी-उत्तरी झंडी चौड़ ने पुलिस चौकी कण्वघाटी कोटद्वार सूचना दी कि उनका पोता आदित्य कुमार (उम्र 9 वर्ष) आज सुबह 9:30 बजे घर से खेलते समय कहीं चला गया| जो काफी तलाश करने के बाद भी नहीं मिल रहा है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आस-पास के क्षेत्रों में खोजबीन कर उक्त बालक को 3 घंटे के अन्दर मावा कोर्ट के जंगल से बरामद कर उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। उक्त बालक को पाकर गुमशुदा के परिजनों एवं स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की इस कार्यवाही की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई।