
उत्तरकाशी कल 2/07/2023 को पुरोला मे एक 13 वर्षीय लड़का स्कूल होमवर्क पूरा न होने के डर से घर से लापता हो गया था। परिजनो व रिश्तेदारो द्वारा बच्चे को काफ़ी तलाश किया गया, बच्चे का कुछ पता न चलने पर परिजन काफी परेशान थे। सूचना मिलने पर पुरोला पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्भावित स्थानों पर तलाशी करते हुये गुमशुदा को आज प्रातः में पुरोला, लीसा डिप्पो के पास से सकुशल बरामद किया गया। पुलिस द्वारा बच्चे को प्यार से समझा-बुझाकर,पढाई-लिखाई तथा अच्छे भविष्य के लिये प्रेरित कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।