अल्मोड़ा 3 जुलाई 2023 को आज जिलाधिकारी विनीत तोमर ने तहसील सोमेश्वर तथा तहसील द्वाराहाट का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम तहसील सोमेश्वर पहुंचकर तहसील से संबंधित पटवारी क्षेत्र, पटवारी चौकी, ग्राम पंचायत, राजस्व ग्राम जैसी विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान तहसीलदार खुशबू पांडे ने जिलाधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया। इसके बाद जिलाधिकारी ने तहसील के पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं बनी रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि कोर्ट केसों का समयबद्ध निस्तारण करें तथा इसकी नियमित रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित की जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आपदा के दृष्टिगत आपदा कंट्रोल रूम 24 घंटे चालू रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि मानसून सीजन में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि निष्प्रयोज्य हो चुकी सामग्री का निस्तारण भी जल्द किया जाए।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने तहसील द्वाराहाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसीलदार लीना चंद्रा को निर्देश दिए मानसून सीजन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ ही आपदा कंट्रोल रूम को 24 घंटे चालू रखा जाए। साथ ही विभिन्न पटलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ब्लॉक कार्ययालय द्वाराहाट का निरीक्षण भी किया । यहां खंड विकास अधिकारी संतोष जेठी द्वारा विभिन्न जानकारियां जिलाधिकारी को दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लोगों को समयबद्धता के साथ दिलाया जाए। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्यों में भी तेजी से कार्य किया जाए। साथ ही निर्देश दिए कि बीडीसी की बैठकें भी रोस्टर के अनुसार नियमित कराई जाए। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि समय समय पर पंचायत सचिवों एवं ग्राम विकास अधिकारियों के कार्यों की भी समीक्षा की जाए।