अल्मोड़ा आज दिनांक 16 जुलाई 2023 को रैमजे इंटर कॉलेज अल्मोड़ा में साप्ताहिक अख़बार वंचित स्वर के 12 वर्ष पूर्ण होने पर 13 वर्ष में प्रवेश करने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वंचित स्वर के संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार ने प्रकाश चंद्र आर्या के मेहनत, लगन और समर्पण को देखते हुए उन्हें साप्ताहिक अख़बार वंचित स्वर का कार्यकारी संपादक नियुक्ति किया करने की घोषणा की! प्रकाश चंद्र आर्या के कार्यकारी संपादक नियुक्ति होने पर संपादक एडवोकेट डाॅ प्रमोद कुमार, अनुसूचित जाति जन जाति शिक्षक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार टम्टा, मुंशी हरि प्रसाद टम्टा धर्मशाला निर्माण समिति के अध्यक्ष महेश चंद्र आर्या, एडवोकेट कुंवर राम ,सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सभासद किसन लाल, मूलनिवासी संघ के जिला प्रभारी प्यारे लाल, वंचित स्वर पोर्टल संचालक प्रकाश आगरी, वंचित स्वर के प्रसार प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद, वंचित स्वर के विज्ञापन प्रबंधक गिरीश चंद्र आर्या, पूर्व सैनिक राजेन्द्र प्रसाद, हरीश लाल,मनदीप टम्टा, मनोज कुमार, नयन तारा, गुड्डी भोज, संजय कुमार, दिनेश राज, भगवत कुमार मनोज कुमार, इंद्र कुमार, ने उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की!