
अल्मोड़ा चौघान पाटा अल्मोड़ा में एन एम ओ पी एस उत्तराखंड जनपद अल्मोड़ा के ब्लाक हवालबाग के अध्यक्ष सचिन टम्टा के सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन पर पर शोक व्यक्त किया गया तथा उनके कार्यों को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर एन एम ओ पी एस जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष गणेश भंडारी उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन जनपद अल्मोड़ा के अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार जोशी सचिव व प्रांतीय कोर कमेटी सदस्य धीरेन्द्र कुमार पाठक संयोजक हवालबाग बसन्त वल्लभ पांडेय सचिव हवालबाग राजू लटवाल फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डी के जोशी जगदीश भंडारी जिला कोषाध्यक्ष मनोज बिष्ट महिपाल सिंह राजपूत कोषाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ, राखी थापा , लीला गोस्वामी सुरेन्द्र भंडारी चंदन बिष्ट उपस्थित रहे। पदाधिकारियों द्वारा कहा गया कि सचिन टम्टा के आकस्मिक निधन से अपूर्णीय क्षति पहुंची है।