रानीखेत आज दिनांक 23.7.2023 को राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच( NMOPS ) द्वारा जिला संगठन द्वारा सरस्वती माध्यमिक विद्यालय रानीखेत के सभागार में बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गणेश भंडारी द्वारा की गयी। जिसमें उपस्थित सभी ब्लाक इकाई के सदस्यों द्वारा आगामी 1 अगस्त से 9 अगस्त तक सांसदों के घर घंटी बजाओ कार्यक्रम के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी, तथा 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय कार्यकारिणी (NMOPS) द्वारा आयोजित दिल्ली में विशाल रैली एवं धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विस्तृत रूप से अल्मोड़ा जनपद के सभी ब्लाक पदाधिकारियों के बीच चर्चा-परिचर्चा की गयी। बैठक में(NMOPS) के सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों ने बैठक में प्रतिभाग कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए, तथा सभी ब्लाकों के संगठनों ने रैली को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई और पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।

