चमोली दिनांक 23-7-23 को पटना बिहार के यात्रियों का वाहन टेम्पो ट्रेवलर थाना गोविंदघाट क्षेत्रांतर्गत रात्रि समय लगभग 8:00 बजे ट्या पुल के पास ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर डिवाडर से टकराने की सूचना मिली। जिसमे पुरूष, महिलाएं, बच्चे कुल संख्या 24 होने की सूचना पर थाना गोविंन्द घाट पुलिस द्वारा तत्काल राहत बचाव उपकरणों व SDRF/NDRF टीमो के साथ मौके पर पहुँचकर बचाव कार्य किया गया। ट्या पुल क्षेत्र जोकि अति संवेदनशील /भूस्खलन क्षेत्र है। अधिक रात्रि होने के कारण यात्री घबराए व सहमें हुए थे। अत्यधिक बरसात होने के कारण बिना देर किये यात्रियों को तत्काल निकालने की कार्यवाही की गई पुलिस द्वारा उक्त वाहन से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर थाना वाहन व अन्य वाहनों की मदद से सुरक्षित पांडुकेश्वर चौकी पहुचाया गया। जहाँ पांडुकेश्वर चौकी प्रभारी उ0नि0 विनोद चौरसिया द्वारा यात्रियों के लिए ठहरने व खाने की व्यवस्था की गई।